
मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को आज लखनऊ से नियुक्ति-पत्र का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपद में विभागों में नव चयनित 09 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। उन्होने सभी नव चयनित अवर अभियंताओं से कहा कि आपकी तैनाही जहां भी हो, वहां पर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सौंपे गये कार्याें का निर्वहन करें। इसी के साथ ही उन्होने सभी नव चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, आरईडी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे। सुनते हैं विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने क्या जानकारी दी।