
आजमगढ़ शहर में सीवर लाइन सिस्टम बनाने के लिए जल निगम के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे कार्यों के चलते जगह-जगह गड्ढों व अन्य समस्याओं को लेकर एक दिन पूर्व नगर के विभिन्न वार्डों से आए लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पर घेराव कर रोड की समस्या से संबंधित मांग पत्र नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा था। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका परिषद में ईओ कार्यालय में नगर पालिका के अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर व जल निगम के अधिशासी अभियंता की बैठक हुई। मानक के अनुसार सीवर लाइन बनाने के बाद रोड के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि एक हफ्ता पूर्व ही समस्या को लेकर उन्होंने डीएम को पत्र लिखा था। इसके बाद जल निगम को कार्य होने के बाद रोड मानक के अनुरूप बनाने के लिए कहा गया था। इसलिए अभी तय हुआ है कि कल से जहां तक नगर के अलग-अलग क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के बाद गड्ढे छोड़ दिए गए हैं उनके रोड के निर्माण का कार्य जल निगम के द्वारा किया जाएगा। गुणवत्ता नगर पालिका के जेई चेक करेंगे। रोड बनने के बाद ही सीवर लाइन का अगला कार्य शुरू होगा। वहीं जल निगम से आए सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने भी बताया कि नियमानुसार रोड का निर्माण कराया जाएगा और फिर सीवर लाइन का कार्य होगा।