आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में सोमवार की शाम को शहर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडेय ने पुलिस फोर्स के साथ मुख्य चौक व आसपास के क्षेत्र में फुट मार्च किया। इस दौरान अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने को लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स द्वारा चेकिंग की गई। कालीनगंज स्थित देशी शराब के दुकान पर पहुंच कर पुलिस ने वहां आने-जाने वाले और उसके सामने जमावड़ा लगने वाले लोगों को चेतावनी दी। शराब के सेल्समैन को भी अराजक तत्वों के आने को लेकर चेतावनी दी गई। इसके साथ ही जगह-जगह वाहनों को रोककर चेकिंग किया गया। सड़क पर और बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनको चेतावनी दी गई। इस दौरान एक साथ पुलिस फोर्स को देकर लोगों में कोतूहल भी था और किसी घटना की आशंका को लेकर लोग सकते में भी थे। हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निकली पुलिस यह सुनिश्चित करना चाह रही थी कि अराजक तत्वों पर लगाम कसी जा सके। शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय के साथ एलवल पुलिस चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।
शहर कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ किया फुट मार्च
शराब की दुकान व सड़क पर फोर्स के साथ की चेकिंग
अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने को लेकर चला अभियान