जनपद आजमगढ़ के तहसील सभागार लालगंज में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद आजमगढ़ की तरफ से पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी उप जिलाधिकारी लालगंज ने बताया कि पत्रकारिता एक कठिन चुनौती पूर्ण कार्य है। पत्रकार चाहे आंधी हो या तूफान हो कड़ी मेहनत के साथ वह खबरें संकलन करता है। वह लोगों की आवाज को शासन व प्रशासन को पहुंचाने का कार्य करता है। और उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता ही सच्ची पत्रकारिता है। उप जिलाधिकारी लालगंज ने बताया कि पत्रकारिता एक कठिन चुनौती पूर्ण कार्य है। जो कि देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है, कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका उसके बाद पत्रकारिता है जो राष्ट्र को संवारने का कार्य करती है। पत्रकार लोगों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारीगण, तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार, थाना कोतवाली देवगांव विनय कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।
तहसील सभागार लालगंज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद आजमगढ़ की तरफ से हुआ आयोजन
पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, उपजिलाधिकारी रहे मुख्य अतिथि