
आजमगढ़: अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत आजमगढ़ इकाई द्वारा स्वाध्याय मंडल की योजना बैठक आजमगढ़ के दीवानी बार के मीटिंग हाल में आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भूतपूर्व अपर न्यायाधीश विश्वनाथ सिंह ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्या किया। उसके बारे में बताया कि किस रूप से कैसे प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखना है, पुलिस द्वारा अन्वेषण कैसे किया जाता हैँ उसपर प्रकाश डाला।
प्रांतीय सदस्य विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवक्ता परिषद के कार्यालय का निर्माण दिल्ली में होना है उसमें आजमगढ़ इकाई द्वारा जो भी सहयोग हो उसके बारे में आजमगढ़ इकाई के महामंत्री पीयूष राय आप सभी को बता दे और जो भी कोष जमा करना है वह यहां के कोषाध्यक्ष के यहां जमा करा कर जानकारी महामंत्री पीयूष राय को अवश्य दे. आज की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया, संचालन महामंत्री पियूष राय ने किया.प्रमुख रूप से उपस्थित विजय बहादुर सिंह, राजेश सिंह, पंकज सिंह मंत्री,सुधांसु राय, हेमन्त पाण्डेय उपाध्यक्ष, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पियूष त्रिपाठी, दीवानी बार के मंत्री नीरज द्विवेदी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
