आजमगढ़ के ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत दयालपुर व हुँसेपुर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, कृषि, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डा आई एन तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों तक स्वास्थ्य के बेहतर सुविधा के लिए सरकार प्रयासरत है, उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बनवाने के उद्देश्य एवं उसके लाभ की जानकारी ग्रामीणों की दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर डॉ आरके मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव एवं शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा उनकी जांच तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। एडीओ आई एस वी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि सरकार की जो भी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना एवं एक ही स्थान पर कैम्प लगाकर ग्रामीणों को गांव में ही सभी योजनाओं को पहुँचाना विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान ने कहाकि सरकार की मंशा है कि गांव के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाए पहुंचे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का दयालपुर व हुसेपुर गांव में हुआ आयोजन
CMO ने पात्र लोगों में आयुष्मान कार्ड को किया वितरित, बताया इसका महत्व
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के संबंध में दी स्वास्थ्य योजना की जानकारी