आजमगढ़ जिले में तीन दिनों की बारिश में कई बार आकाशीय बिजली के कड़कने से लोग सिहरते रहे। शनिवार को तड़के लगातार बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कती रही। सो रहे लोग सहम गए। शनिवार को दिन में पल्हनी शिक्षा क्षेत्र के भदुली इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल के बगल में ही वज्रपात हो गया। इससे स्कूल परिसर में मौजूद बच्चे व शिक्षक गण सहम गए। लोगों को झटका सा लगा किसी प्रकार से स्थिति को काबू कर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं भोर में ठेकमा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया और करीब एक दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। देर शाम तक दुरुस्त करने की कार्रवाई चल रही थी। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोठियां जहांगीर पुर गांव में नदी किनारे भैंस चरा रहे रमेश कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र चंद्र भान निवासी कोठियां जन्हागीर पुर थाना निजामाबाद की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक शौच कर नदी के किनारे दोपहर में जा रहा था। तभी हवा पानी के साथ आकाशीय बिजली तेज चमक कर बहुत तेज आवाज के साथ उनको अपनी चपेट में ले ली। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घर वाले उन्हें घर पर लाकर डॉक्टर को दिखाए तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही निजामाबाद थाना की पुलिस ने पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पास केवल तीन पुत्री हैं।