आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में बुधवार को हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू मठ मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ व महिलाओं बच्चियों संग दुष्कर्म जैसी घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा और देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देने को लेकर मंगलवार को दिन में शहर के लाल डिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के महंत पंडित राजेश मिश्रा ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि जिस प्रकार से वहां पर मठ मंदिरों और पुजारियों पर हमले हो रहे हैं। बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं।लेकिन वहां की पुलिस इस्लामी कट्टरपंथियों का ही सहयोग कर रही है और खुलेआम वहां पर अराजकता की जा रही है। यह हिंदुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा है। इसी को लेकर हिंदू जनमानस को जगाने और देश की सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है और यह बताने की कोशिश की जा रही कि अब और अत्याचार हिंदू समाज नहीं सहन कर सकता। वही पकड़ी मठ से आए महंत श्याम नारायण दास जी ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म अर्थात अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है लेकिन जब हमारे धर्म पर ही इस प्रकार से अत्याचार किया जाएगा। हमारे धर्म की बहू बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं होंगी तो यह सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से बुधवार को आयोजित आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव गौरव अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।