
आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के बांकेपुर सोनहरिया गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा। शहर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर गांव निवासी आशीष कुमार (32) पत्नी लाली देवी और बेटे अयांश के साथ बाइक से रिश्तेदार से घर से वापस लौट रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में बने सर्विस रोड पर बांकेपुर सोनहरिया गांव के सामने बने पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी लाली देवी व पुत्र आयांश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।