त्रिभुवन हत्याकांड के मामले में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भूमि विवाद को लेकर की गई थी हत्या, नदी के पास मिली थी लाश

Uncategorized

आजमगढ़: 26 अक्टूबर 2025 को वादी मुकदमा रामभवन पाण्डेय पुत्र स्व0 बजरंगी पाण्डेय निवासी ग्राम आराजी जजमनजोत थाना महराजगंज द्वारा थाना तहरीर दी गयी कि दिनांक 25 अक्टूबर को विपक्षी श्रीराम यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी ग्राम अराजी अमानी थाना महराजगंज द्वारा वादी के भाई की हत्या कर शव नदी किनारे फेंक दिया गया है। धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन व गवाहों के बयानों के आधार पर अभियुक्तगण रामभवन पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, दीनदयाल पाण्डेय, अमरनाथ यादव, सभी निवासीगण ग्राम आराजी जजमनजोत थाना महराजगंज का नाम प्रकाश में आया, जिसके पश्चात मुकदमे में धारा 238 बीएनएस की वृद्धि की गयी। प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य ने मुखबिर खास की सूचना पर कुड़ही ढाला के पास 03 अभियुक्तों रामभवन पाण्डेय पुत्र स्व0 बजरंगी पाण्डेय (58 वर्ष), आदित्य पुत्र रामभवन पाण्डेय (23 वर्ष), दीनदयाल पुत्र स्व0 बजरंगी पाण्डेय (42 वर्ष) सभी निवासीगण ग्राम आराजी जजमनजोत थाना महराजगंज, को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक त्रिभुवन पाण्डेय व उसके घर के बीच भूमि विवाद लंबे समय से चल रहा था। इसी रंजिश के कारण अभियुक्तों ने मिलकर हत्या की घटना के अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *