आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के लारपुर गौहर गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है स्थानीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन के लापरवाही को बताया है।
सड़क हादसे में पवई थाना क्षेत्र के लारपुर गौहर गांव में मातम छा गया। इस हादसे में पवन पांडेय (22) पुत्र यमुना पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार की रात को लारपुर गौहर गांव निवासी पवन पांडेय बाइक से शाहगंज से वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह सरायपुल बाजार से आगे बढ़े तो शाहगंज – अंबेडकर नगर मार्ग पर ढाबे के पास खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई बाइक चला रहे पवन पांडे ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही पवन के पिता और अन्य परिजनों को यह दुखद खबर मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गए घर पर मातम का माहौल है और परिजन फूट-फूट कर रो रहे हैं। मृतक पवन पांडे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी भी तय हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सड़क पर खड़े ट्रक के कारण हुआ। ऐसे वाहनों को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र में इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।