

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम इलाके से सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय दास के नाम से रह रहा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी और जांच हो रही है क्योंकि गिरफ्तारी हुए कुछ ही समय हुए हैं। आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस अधिकारी के अनुसार यह आरोपी बांग्लादेश का निवासी प्रथम दृष्टया है। क्योंकि इसके पास से भारत का कोई भी प्रमाण पत्र नहीं मिला है।हाउसकीपिंग एजेंसी के जरिए यह काम कर रहा था। बड़ा सवाल है कि बांग्लादेशी नागरिक कैसे नाम बदलकर रह रहा था। अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में डकैती के इरादे से घुसे एक चोर ने चाकू से कई वार कर घायल कर दिया था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किए थे और फिर मौके से भाग गया था, जिसके बाद अभिनेता के बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।