बाजार में रात में 1 दर्जन दुकानों का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, दिन में लोगों का चक्का जाम

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना के मुक्तिपुर बाजार में बीती रात में चोरों ने एक दर्जन दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए समेत सामान की चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी होने पर बाजारवासी एवं क्षेत्रीय लोग आक्रोशित होकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रशन चिन्ह लगाते हुए सड़क पर आ गए। मिली भगत का आरोप लगाते हुए तहसील सड़क मार्टिनगंज सरायमोहन ठेला कुर्सी लगाकर जाम लगा दिया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मी पहुंचे बाजार के लोगो को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। मौके पर जिला मुख्यालय डॉग स्क्वायड टीम एवम फॉरेंसिक टीम द्वारा चोरी की घटना की जांच की। सीओ फूलपुर भी चोरी की घटना जांच कर दुकानदारों को आश्वासन दिए। दो दिन के अन्दर चोरी का खुलासा का दावा किया। दुकानदारों ने अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाने पर चोरी की तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बागपुर गांव निवासी महेश यादव पुत्र छोटेलाल की मुक्तिपुर बाजार में बीज भंडार की दुकान का शटर का ताला तोड़ कर काउंटर का लाक तोड़ कर नगद 55 हजार रुपया ,अखिलेश राजभर ग्राम बेलवाना थाना बरदह निवासी कि होमियोपैथी दुकान का ताला तोड़ कर 18 हजार नगद रुपया विनोद सिंह ग्राम लसड़ा खुर्द थाना बरदह निवासी मुक्तिपुर बाजार मोबिल आयल की दुकान का शटर का ताला तोड़ कर कैश बॉक्स का लाक तोड़ कर नगद 5 हजार रुपया ,धमेंद्र गौतम ग्राम हरई रामपुर थाना गंभीरपुर निवासी कि मुक्तिपुर बाजार में धमेंद्र डेंटल क्लिनिक के शटर कर ताला तोड़ कर कैश बॉक्स में रखा 60 हजार रुपया ,सुधीर प्रजापति केराना स्टोर का शटर ताला तोड़ 38 हजार रुपया समेत 50 हजार रुपए का सामान तेल काजू किसमिस समेत कई सामान ,विजय प्रताप केराना स्टोर का 5000 हजार नगद समेत 18 हजार रुपए का सामान चोरी ,ललित राजभर ग्राम नरवे थाना बरदह की मुक्तिपुर बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकान ताला तोड़ कर नगद 10 हजार रुपया खामोली ग्राम प्रधान जिया बिंद की मुक्तिपुर बाजार में धीरज वस्त्रालय की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर कैश बॉक्स में रखा लगभग 70 हजार रुपया समेत 50 हजार रुपए की साड़ी चोरी कर लिये मुक्तिपुर बाजार निवासी भारत बिंद की दुकान का ताला तोड़ कर प्रयास किया बाहर लगे सीसी कैमरा तोड़ दिया बगल खेत में 10 लीटर सरसो का तेल गेहूं के खेत में मिला । चोरी की घटना की जानकारी होने में दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुंचे पुलिस की भूमिका को पूरी तरह संदिग्ध बताया दबी जुबान बोले कि जो भी अपराधी चोर है बाजार में बैठ कर स्थानीय पुलिस के साथ चाय पीते नजर आते है वही दुकानदारों ने आरोप लगाया पुलिस द्वारा शाम को हमेशा बाजार में चेकिंग शुरू हो जाती है स्थानीय पुलिस रात में गश्त करती है फिर भी बाजार में चोरी हो गई थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महेश यादव की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *