शौर्य और पराक्रम के नारो से गूंज उठा प्रांगण, महादेवा हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से बना गणतंत्र दिवस

Blog
Spread the love

आजमगढ़ महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस एन यादव, ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी । तपस्क्षात राष्ट्रीय गान विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन समूह ने एक स्वर में प्रस्तुत किया व तिरंगे को नमन किया ।
पूरा प्रांगण देशभक्तों के शौर्य एवं पराक्रम के नारों से गूंज उठा ।
मंचीय प्रस्तुति में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने किया ।
तप्पक्षात नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां मंच पर रखी । कक्षा प्रथम के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानीयों का सजीव चित्रण अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से किया ।
उसके बाद कक्षा द्वितीय से लेकर नौवीं तक की छात्र-छात्राओं ने ए वतन याद रहेगा…, देश रंगीला रंगीला…, लहरा दो…, जय हो.., वंदे मातरम…, जिस देश में गंगा रहता है…, आसमा की छत पर.. जैसे देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य करके सबका मन मोह लिया ।
विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान के महत्व को याद किया। इस मौके पर बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य- रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य- एस.एन यादव,
कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य , दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, आरोही मोदनवाल,राहुल तिवारी, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *