
थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ में दो गुटों द्वारा आपस में एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने व पुलिस द्वारा समझाने पर कार्य सरकार में बाधा डालने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 05 नवंबर 2025 को थाना निजामाबाद पर मारपीट की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन फिर भी उनके द्वारा एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंके गए। धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 109(1), 325, 351(3), 121(1), 121(2), 125, 132 बी.एन.एस. एवं 7 सी.एल.ए. एक्ट बनाया असलम पुत्र राजेश शेख, गोलू पुत्र राजेश शेख, आतिल पुत्र अब्बास, नौशाद पुत्र खलील, महबूब पुत्र स्व. मुख्तार, गफ्फार पुत्र सिब्ले, अरशद पुत्र किताबू, शाहिद पुत्र स्व. सत्तार, इसरायल पुत्र स्व. साबस, साधू पुत्र सकूर, अनवर पुत्र हनीफ, मिस्टर पुत्र जब्बार, रहमान पुत्र दुद्धु, टिल्लू पुत्र दुद्धु, शाहिद पुत्र अलाऊ, जाहिद पुत्र अलाऊ, सलमान पुत्र अलाऊ, इल्ताफ पुत्र अलाऊ, अलाऊ पुत्र तकी तथा 10-15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। व०उ०नि० सविंद्र राय मय हमराह क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुकदमे के वांछित अभियुक्तगण फरिहा रेलवे गेट के पास ट्रेन पकड़ने की फिराक में हैं। तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने फरिहा रेलवे फाटक के पास से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं —
1. अनवर पुत्र हनीफ उर्फ हनीब, उम्र 35 वर्ष
2. रहमान पुत्र दुद्धु, उम्र 35 वर्ष
3. मिस्टर पुत्र जब्बार, उम्र 32 वर्ष
4. साधू पुत्र सकूर, उम्र 55 वर्ष
5. टिल्लू पुत्र दुद्धु, उम्र 52 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम गंधुवई, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़) अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1. व०उ०नि० सविंद्र राय
2. हे०का० अतेन्द्र कुमार गौतम
3. हे०का० राहुल कुमार सिंह
4. हे०का० मुलायम सिंह यादव
5. हे०का० हौसिलानन्द यादव
6. हे०का० मो० आशिफ सिद्दीकी
7. का० कृष्ण चन्द्र
8. का० विक्रान्त विश्वकर्मा
9. का० विक्रम मौर्य
10. म०का० रूचि तिवारी
11. म०का० रेनू देवी
थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ हैं।
