सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर के हल में फंसी बाइक, युवक की मौके पर मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Uncategorized

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय : जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के कादीपुर के पास बुधवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर के हल से जा टकराई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र के सिकंदोपुर निवासी श्यामनयन यादव (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय छठ्ठू यादव अपने मित्र रविंद्र यादव निवासी गुर्दनपुर और प्रदीप के साथ बुधवार शाम चांदपट्टी बाजार से अंडा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कादीपुर के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के हल में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामनयन यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविंद्र और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *