
आजमगढ़। जीआरपी पुलिस ने गोदान एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर 11056) में चेकिंग के दौरान जनरल बोगी से 4 ट्रॉली बैग और 1 पिट्ठू बैग बरामद किया। इनमें से ट्रॉली बैगों से 990 शीशियां आनरेक्स कफ सिरफ मिलीं, जिनकी अनुमानित कीमत 2.10 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस को संदेह है कि यह नशे के लिए सिरफ की तस्करी की जा रही थी।
मुंबई जा रही ट्रेन में स्कॉर्ट कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान जनरल बोगी में 4 ट्रॉली बैग (2 लाल, 1 हरा और 1 आसमानी रंग) तथा 1 बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पाया। बैग खोलने पर 100 एमएल की 990 शीशियां आॅनरेक्स सिरफ मिलीं, जो 33 बंडलों (प्रत्येक में 30 शीशियां) में पैक थीं। पिट्ठू बैग से इस्तेमाल किए कपड़े और 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ। मालिक का कोई दावा न मिलने पर पुलिस ने सामान कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी थाना आजमगढ़ की टीम ने यह सफलता हासिल की।
