आजमगढ़ में बेसमेंट में चल रहा डायग्नोस्टिक सेंटर, आरटीआई एक्टिविस्ट ने की जिले के सीएमओ से शिकायत, जांच के लिए सीएमओ ने गठित की टीम जल्द होगी कार्रवाई

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के सिविल लाइन में मानक के विपरीत डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जा रहा है।। बिना मानक और पंजीकरण के बेसमेंट में चल रहे इस डायग्नोस्टिक सेंटर को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट पति राम विश्वकर्मा ने जिले के सीएमओ अशोक कुमार से शिकायत की थी। सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में आरटीआई एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया था कि बिना रजिस्ट्रेशन के इस डायग्नोस्टिक सेंटर को चलाया जा रहा है इसके साथ ही फायर ब्रिगेड से भी कोई NOC नहीं ली गई है। जिससे लोग जनजीवन को खतरा है। इस शिकायती पत्र पर जिले के सीएमओ ने एडिशनल सीएमओ अरविंद कुमार चौधरी और अविनाश झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की और जांच में यह बातें सही पाई गई। ऐसे में जिले के सीएमओ ने सिविल लाइन में चल रहे अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सीएमओ बोले की जाएगी विधिक करवाई

इस बारे में जिले के सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद नोडल अधिकारियों से मामले की जांच कराई गई और कई कमियां भी पाई गई। इस मामले में टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि आजमगढ़ जिले में लगातार अवैध अस्पतालों अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी केंद्रों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने अभियान भी चलाया था। और कई अस्पतालों नर्सिंग होमो पर कार्रवाई भी की गई थी। बावजूद इसके जिले में बड़ी संख्या में धड़ल्ले से अवैध अस्पताल और नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *