कुंभ से वापस आ रही कार की टक्कर से अलाव ताप रहे युवक की मौत, कार पलटी, बाल बाल बचे सवार

Blog
Spread the love

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में घर के बाहर बैठे युवक की मौत हो गई। बता दें कि इटैली ग्राम निवासी मदनपाल का सड़क किनारे आवास है। शुक्रवार सुबह सोनू पाल पुत्र मदन पाल 23 वर्ष घर के सामने अलाव जलाकर बैठा था। तभी देवगांव की तरफ़ से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार बछड़े को टक्कर मारते हुए अलाव के पास बैठे सोनू को टक्कर मार कर पलट गई। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक अजय गोंड तरवा थाना के अहिरौली गांव का है, वह तरवा थाने के बनगांव से कुछ लोगो को प्रयाग राज कुम्भ स्नान कराकर वापस आ रहा था। कार में सवार लोगो को चोट नही आई। मृतक सोनू की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी, घर पर पत्नी सोनी और माता कमलावती का रोते रोते बुरी हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *