UP बोर्ड परीक्षा को लेकर DM ने दो पालियों में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेटगण व आरक्षित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दिया दिशा निर्देश

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परिक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च 2025 को समाप्त हो रही है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में दो पालियों में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, सभी आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेटगण एवं आरक्षित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत हाईस्कूल के 86115 छात्र एवं इण्टरमीडिएट के 94040 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में निर्धारित 282 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, परीक्षा केन्द्रांे का निरीक्षण करने एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों को 04 सुपर जोनल, 08 जोनल, 27 सेक्टरों में विभक्त करते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। उन्होने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप परीक्षा को शुचिता के साथ सम्पन्न कराया जाय। परीक्षा के शुचिता किसी भी प्रकार से प्रभावित नही होनी चाहिए, इसके लिए शासन द्वारा सभी स्तर के अधिकारियों के लिए दिये गये हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी लोग दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारीपूर्वक के साथ पूर्ण करें। उन्होने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर बराकर कैमरे चालू स्थिति में होने चाहिए। जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जायेगी। उन्होने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारम्भ होने के 01 घंटा पूर्व अपने तैनाती स्थल पर पहुँचकर वाट्सअप ग्रुप यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2025 आजमगढ़ पर अपनी लोकेशन शेयर करेंगे तथा जनपद कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं० 05462-297477 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मो०नं० 9454457357 पर अवगत कराना सुनिश्चित करेगें। यह भी सुनिश्चित करेंगें की शासनादेश में प्रदत्त निर्देशों एवं अन्य निर्देशों के अनुरूप परीक्षा नकल विहिन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जाये। तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटगण सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा हेतु उपयोग में लाये जा रहे समस्त कक्षों में भ्रमणशील रहकर नकल विहीन परीक्षा सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगें तथा यह भी सुनिश्चित करेगें कि अनुपयुक्त परीक्षा कक्षा सील रहें एवं प्रत्येक शौचालय ब्लाक पर मुख्य दरवाजे से बाहर की ओर फेसिंग सी०सी०टी०वी० कैमरा लगवाना सुनिश्चित करेंगें। परीक्षा केन्द्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के शस्त्रादि लेकर परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति न दी जाय तथा इसका उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डित करने की कार्यवाही की जाय। जनपद में बी०एन०एन०एस० की धारा-163 (धारा-144 द०प्र०सं०) पूर्व से ही प्रवृत्त है, जिसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, परीक्षार्थी व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा तथा परीक्षा तिथि को 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी फोटो स्टेट/कॉपियर की दुकाने बन्द रहेंगी। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर सेलुलर/मोबाइल फोन, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक वस्तु लेकर प्रवेश नहीं करेंगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्यनि विस्तारक यत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन तथा परीक्षा अवधि में पी०सी०ओ०, फैक्स व इन्टरनेट या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र खोलने, उनके वितरण करने तथा परीक्षा के समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने की प्रक्रिया की विडियोग्राफी की एक प्रति अपने पास संरक्षित रखेगें। परीक्षा के समापन के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राप्त करायेगें।
केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा केन्द्र पर पहंुचने के उपरान्त वहां पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के मोबाइल नं० प्राप्त कर वाट्सअप ग्रुप यू०पी० बोर्ड परीक्षा-2025 आजमगढ़ पर भेजेंगे। स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। कन्ट्रोल रूम पर सभी केन्द्रों के सभी कक्षों की वेब कास्टिंग का अवलोकन किया जायेगा। यदि कन्ट्रोल रूम में यह पाया जाता है कि केन्द्र पर वेबकास्टिंग चालू नहीं है, या कैमरा क्रियाशील नही है, परन्तु आप द्वारा यह संज्ञान में ससमय नहीं लाया जाता है तो आप का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। परीक्षा से पूर्व स्वयं प्रत्येक कक्ष का कैमरा/डी०बी०आर/वायस रिकार्डर की क्रियाशीलता भी सुनिश्चित करेंगें। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० फुटेज/रिकार्डिंग के साथ ही राऊटर डिवाइस के क्रियाशील होने की जॉच निश्चित रूप से की जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्चपत्रों को रखे जाने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं इसमें रखी जाने वाली आलमारियां (डबल लॉक हेतु) अच्छे क्वालिटी के नाइटविजन वाले सी०सी०टी०वी० कैमरे 24 घण्टे की निगरानी में रहेंगी। अनुचित मुद्रण अथवा प्रकाशन द्वारा परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले व्यक्तियों तथा अफवाहों आदि पर कड़ी निगरानी रखी जाय एवं आश्यकता पड़ने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य समस्त मजिस्ट्रेट नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने तथा परीक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होगें।
परीक्षा व्यवस्था से जुड़े समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण पूर्ण मनोयोग से सत्यनिष्ठापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी कार्मिक की शिथिलता से उत्पन्न होने वाली समस्या के लिये भारतीय न्याय संहिता-2023 तथा उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/परीक्षा प्रभारी श्री राहुल विश्वकर्मा ने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान दिन में दो बार संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि परीक्षा के विषय में किसी भी प्रकार की मीडिया ब्रीफिंग नही की जायेगी।
इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा सुशील मिश्रा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *