


आजमगढ़ : मुबारकपुर के देवकली तारन गांव निवासी पिता ने कुवैत में फंसे पुत्र की स्वदेश वापसी को लेकर सरकार से गुहार लगाई है ।पिता ने बताया कि उनका पुत्र रोहित दूबे परिवार की आजिविका चलाने हेतु 26 अक्टूबर 2024 को कुबैत किसी कम्पनी के माध्यम से गया हुआ था।कम्पनी के द्वारा जो कार्य बताये गये वह कार्य वहाँ न करावर दूसरे कार्य लिये जा रहे है तथा 18 घंटे कार्य लिये जा रहे है खाना भी समय से नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य चिकित्सा भी समय से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। एवं आज तक का बेतन का भुगतान भी नहीं किया गया। इन परिस्थितियों में मेरे पुत्र के जीवन के ऊपर भारी संकट मंडरा रहा है। जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने पुत्र के वतन वापसी की गुहार लगाई ।