आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के समसाबाद गांव निवासी रेखा राजभर पत्नी बृजेश कुमार राजभर ने आरोप लगाया कि मेरी आबादी के जमीन पर गांव के इंदल व राजेंद्र व गुड्डू पुत्र सुखई द्वारा पुलिस के मिली भगत से मेरे जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जबकि इस सम्बंध में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। जमीन पर कब्जा करने की वीडियो हम लोगों द्वारा वीडियो बनाई गई है। जिसमे पुलिस के मौजूदगी में विपक्ष द्वारा लाठी डंडा लेकर मारने का प्रयास किया जा रहा है। व लाठी डंडा से मारा पीटा भी जा रहा है।साथ ही जमीन को कब्जा किया जा रहा है। जब इसकी सूचना लेकर हम पीड़ित थाने पर पहुंचे। तो उल्टा हमीं लोगों को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर फसाने की धमकी दी गई। वही विपक्षी लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।