
आजमगढ़: 06 नवंबर 2025 को वादी नरसिंह यादव पुत्र रामअचल यादव निवासी ग्राम देवारा अचल सिंह, थाना रौनापार,द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि बच्चों के आपसी विवाद को लेकर अभियुक्तगण ने वादी पर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडे से हमला किया। बीच-बचाव करने पहुंचे वादी के चाचा रामशकल यादव को भी अभियुक्तों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। धारा 109/115(2)/352/351(3) बी.एन.एस. बनाम जित्तन पुत्र बंशराज, बिजुली पुत्र बंशराज, अस्तानंद पुत्र जित्तन, समस्त निवासी ग्राम देवारा अचल सिंह, थाना रौनापार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीनों अभियुक्तों जित्तन पुत्र बंशराज 55 वर्ष, बिजुली पुत्र बंशराज 40 वर्ष, अस्तानंद पुत्र जित्तन 20 वर्ष निवासीगण ग्राम देवारा अचल सिंह, थाना रौनापार, को बेलहिया ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया।
