आजमगढ़ में लापरवाही बढ़ाने के आरोप में एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ बुधवार को निलंबन की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जनपद में माननीय उच्च न्यायालय सम्बन्धी मामलों व चरित्र सत्यापन कार्य में लापरवाही का प्रकरण सामने आया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरतने वाले 04 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर विभागीय प्रारम्भिक जाँच संस्थापित की गई है। निलंबित होने वालों में प्रधान लिपिक दुर्गेश सिंह (पुलिस कार्यालय), एसआई मेहरे आलम थाना सिधारी, आरक्षी सत्य प्रकाश थाना सिधारी व आरक्षी धीरज गुप्ता थाना बिलरियागंज (तत्कालीन नियुक्ति थाना सिधारी) शामिल हैं।
उच्च न्यायालय सम्बन्धी प्रकरणों व चरित्र सत्यापन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
एसआई समेत 04 पुलिस कर्मियों को किया गया निलम्बित
थाना सिधारी के एसआई, पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक, दो आरक्षी निलंबित