
आजमगढ़ के थाना- दीदारगंज के खरसहन खुर्द में मंदिर के पास से
अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को बुधवार को दिन में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दिनांक 20 दिसंबर को एसआई प्रमोद यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम खरसहन खुर्द में मन्दिर के पास से एक व्यक्ति रामआसरे यादव पुत्र रामनिरंजन यादव निवासी ग्राम मानीखुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर हाल मुकाम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 58 वर्ष को 1 किलो 400 ग्राम व बेचे गये गांजा के 3 हजार 690 रुपए के साथ दिन में करीब दस बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का यह कृत्य 8 बटे 20 NDPS ACT के अपराध की श्रेणी मे आता है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान सी प्रमोद यादव के साथ हेड कांस्टेबल गुलाब यादव और कमलेश मिश्रा भी मौजूद रहे।
खरसहन खुर्द में मंदिर के पास से अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दीदारगंज थाना पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी जौनपुर का निवासी व वर्तमान में खरसहन खुर्द में रह रहा