



आज़मगढ़ जिले के पवई थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर महाकुंभ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की और स्नान करती महिलाओं व लड़कियों की फोटो शेयर की। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने 21 फरवरी को पवई कस्बा निवासी कादिर आजमी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप है कि कादिर आजमी ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिला व लड़कियों की फोटो व वीडियो शेयर कर आपत्तिजनक कमेंट किए और महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो पोस्ट किए। पुलिस का कहना है कि यह पोस्ट ट्विटर और सोशल मीडिया पर हिंदू आस्था को भड़काने और महिलाओं पर कमेंट करने के लिए की गई थी। इसके मद्देनजर कादिर आजमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले पर एसपी हेमराज मीणा ने बताया की पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों की निगरानी कर रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। साथ साथ यह भी कहा कि लोगों को इस तरह की पोस्ट से बचना चाहिए जो भी इस तरह की घटना लिप्त होगा उसके द्वारा किया गया कृत्य सोशल मीडिया पर मौजूद रहेगा और वह सबूत के तौर पर काम करेगा इस बात को कोई झूठला नहीं सकता और इसी सबूत के आधार पर उसे पर कड़ी कार्रवाई होगी और उसे सजा भी मिल सकती है।