




दिनांक 26.02.2025 को महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सुचारु रुप से संचालित करने हेतु जनपद आजमगढ़ से डायवर्जन सुनिश्चित किया गया है। महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत भवरनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्वालुओं को देखते हुए निम्न रूट डायवर्जन दिनांक 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार प्रातः 03 बजे से रात्रि 22 बजे किया जायेगा जो इस प्रकार है। गोरखपुर की तरफ से आने व जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन व कामर्शियल वाहन हाफिजपुर चौराहा, वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। बिलरियागंज की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन व कामर्शियल वाहन हाफिजपुर चौराहा, वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। फैजाबाद रोड से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन व कामर्शियल वाहन भवरनाथ न आकर फोर-लेन होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
बवाली चौराहे से करतालपुर तिराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन व कामर्शियल वाहनों को जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नरौली तिराहा से शहर क्षेत्र की तरफ आने वाले वाले सभी प्रकार के भारी वाहन व कामर्शियल वाहनों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था दिनांक 26.02.2025 बुद्धवार को प्रातः 03.00 बजे से दिनांक 26.02.2025 बुधवार शाम 20.00 बजे तक लागू रहेगी।