




जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाटघाट चौकी से महज कुछ दूर पर दबंगों की LIVE गुंडई सामने आई है। जहां दबंगों ने एक दुकानदार को पूरे बाज़ार में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट अमिला रोड पर पिंटू सोनकर की सब्जी की दुकान है। बताया जा रहा की सब्जी लेने पहुंचा युवक सब्जी खरीदने के लेनदेन को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। इस बात से नाराज युवक ने अपने कई साथियों को अपने गांव के मोहम्मदपुर से बुला लिया। जिसके बाद दबंगई करते हुए युवक व उसके साथियों ने सब्जी के दुकानदार पिंटू सोनकर को बाजार में ही दौड़ा-दौड़ा कर जमकर डंडों से मारपीट किया। हालांकि दौरान बाजार में कुछ लोगों ने बचाव करने की कोशिश की। यह घटना आज दिन की बताई जा रही है। इस मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस घटना में घायल पिंटू सोनकर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।