




आजमगढ़ : अमिलो महाजन की बाग मुबारकपुर में दो दुकानों में आग लगने से करीब 20 लाख का सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित घनश्याम पटवा निवासी पाही मोड़ ने बताया कि उनकी साड़ी महल और गिफ्ट कार्नर की दो दुकान है। रात को दोनों दुकान बंद कर घर चला गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में से धुआं निकल रहा है। वापस पहुंचने पर देखा दुकान से लपटें निकल रहीं। तुरंत स्थानीय लोगों के साथ मिलकर समरसेबल से पाइप लगा कर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जबतक आग बुझी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकानदार ने घनश्याम ने बताया कि शार्टसर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है, करीब 20 लाख रुपये का सामन जल कर राख हो गया है। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।