




आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन चंदापार गांव में दो पट्टीदारों के बीच विवाद के दौरान बने दीवार एक पक्ष द्वारा गिराये जाने पर दूसरा पक्ष की महिला जब रोकने गई तो उसे मारपीट करते हुए धक्का देकर घायल कर दिया गया। जिसमें उसके हाथ में चोट लगी है। वहीं इस घटना के दौरान वीडियो सामने आया जब इस बात की शिकायत लेकर महिला रौनापार थाने पर पहुंची तो उसे डांटकर भगा दिया गया। रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन चंदापार गांव की निवासी गीता राय ने बताया कि एक दिन पूर्व वह दीवार बनवाई थी। आरोप है कि विपक्षी जो दबंग किस्म के हैं मेरे दीवार को गिरा दिये। घर में वह महिला और बच्ची थी जब इसका विरोध किया तो पहले गाली गलौज की गई और फिर मारपीट करते हुए धक्का देकर घायल कर दिया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि यह जमीन मेरे हिस्से की जमीन है। इस बात की जब महिला शिकायत करने रौनापार थाने पर गई तो कोई उसकी सुनवाई नहीं हुई।
वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि रौनापार थाना क्षेत्र में कल एक घटना हुई जिसमें दो भाइयों के मकान के बीच में एक विवादित भूमि है जिसकी बाउंड्री बनवाने को लेकर विवाद हुआ एक पक्ष शादी में गया हुआ था दूसरे पक्ष ने वहां बाउंड्री बनवा दी तो पहले पक्ष ने बाउंड्री गिरा दिया । इसी दौरान आपस में झगड़ा हुआ जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया है मेडिकल करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । विवादित भूमि पर निर्माण न करने का निर्देश दिया गया जब तक इसका डिसीजन नहीं हो जाता है तब तक यथा स्थिति प्रकार रहेगी।