




आज़मगढ़। किन्हीं कारणों से जो लोग प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके, उन्हें संगम का जल जिले में ही उपलब्ध कराया गया। फायर ब्रिगेड के वाहन से आए इस जल का वितरण गुरुवार को सुबह पुलिस लाइन परिसर में किया गया।
प्रयागराज महाकुम्भ-2025 त्रिवेणी संगम के पवित्र अमृत जल का रिजर्व पुलिस लाइन्स, आजमगढ़ में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाने के सन्दर्भ में। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल समापन उपरान्त मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जनपद आजमगढ़ के जो श्रद्धालु, महानुभाव एवं पुलिस तथा प्रशासन कर्मी विभिन्न कारणों से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान लाभ प्राप्त नहीं कर सके, उन श्रद्धालुओं के लिए त्रिवेणी संगम, महाकुंभ -2025 प्रयागराज का पवित्र अमृत जल अग्निशमन विभाग के फायर टेण्डर के माध्यम से जनपद आजमगढ़ लाया गया है। जिसका वितरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने किया । सबसे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया, इसके बाद अमृत जल का वितरण किया गया। इस दौरान अमृत जल लेने के लिए श्रद्धालु अपना-अपना जल पात्र साथ लाकर पुलिस लाइन्स पहुंचे थे।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में वह लोग जो प्रयागराज में स्नान करने नहीं जा पाए थे उन्हें आज अमृत जल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जो पुलिस कर्मी या प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी किन्हीं कारण से प्रयागराज नहीं जा सके थे उनके लिए और आम जनमानस के लिए अमृत जल का वितरण आज किया जा रहा है।
इस दौरान अमृत जल पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया कि हम लोग किसी कारण से प्रयागराज नहीं जा सके थे लेकिन अब अमृत जल से स्नान करके वह भी पुण्य के भागी बनेंगे।