तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर ईंट भट्ठा मजदूर की हो गई मौत

Blog
Spread the love

आज़मगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में भठ्ठा मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर झारखण्ड का निवासी था। भठ्ठा मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भठ्ठा मालिक बाबूराम यादव पुत्र छबई यादव ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार उनका मनरा गांव में ईंट भठ्ठा है। भठ्ठे पर वीरेंद्र लोहरा पुत्र हादिल निवासी सदान हकमा थाना चैनपुर जनपद गुमला झारखण्ड कोयला देने का काम करता था। गुरुवार की शाम वीरेंद्र भठ्ठा मालिक से पैसा लेकर फूलपुर गया था। वापस आते समय रात में लगभग साढ़े 9 बजे किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। आस पास के लोगों द्वारा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर भेजवाया गया। डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र लोहरा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *