फाइलेरिया मुक्त जनपद की दिशा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ, सीएमओ ने किया उद्घाटन, डाॅ. झा ने दी तकनीकी जानकारी

Uncategorized

आजमगढ़: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आज़मगढ़ में Transmission Assessment Survey (TAS) गतिविधियों के सफल संचालन की तैयारी हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ आज एएनएमटीसी प्रशिक्षण केंद्र में हुआ।
मुख्य चिकित्साधिकारी आज़मगढ़ डाॅ. एन.आर. वर्मा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया जैसी जनस्वास्थ्य समस्या के उन्मूलन के लिए तैयारी एवं प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी सर्वेक्षण को प्रभावी, सटीक और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराना है। सीएमओ ने प्रतिभागियों से अपेक्षा की कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए फील्ड में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर फाइलेरिया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डाॅ. अविनाश झा ने बताया कि यह प्रशिक्षण TAS के संचालन की पूर्व तैयारी के रूप में आयोजित किया गया है, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को सैंपल चयन, डेटा संकलन, रिपोर्टिंग तथा फील्ड मॉनिटरिंग संबंधी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत निर्धारित तिथियों पर सर्वेक्षण जनपद के चयनित क्षेत्रों में संपन्न कराया जाएगा।
कार्यशाला में ब्लॉक स्तर से आए पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कर्मी एवं फील्ड स्टाफ ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रायोगिक सत्रों के माध्यम से सर्वेक्षण की प्रत्येक प्रक्रिया का अभ्यास कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में सार्थक योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *