कांग्रेस नेत्री पर भगवान परशुराम को लेकर अशुभनीय टिप्पणी का आरोप लगा भाजपा, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को भाजपा व हिन्दुवादी संगठन के लोगों ने कांग्रेस नेत्री के भगवान परशुराम को लेकर टिप्पणी से नाराज होकर प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस की नेत्री रेखा जैन का सोशल मीडिया पर पोस्ट देखा। कांग्रेस नेत्री ने मुस्लिम तुष्टिकरण की हद को पारकर हिन्दुओं के अराध्य देव भगवान परशुराम पर अनर्गल टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना क्रूर आक्रांता से कर दी। यह पूरी तरह से असहनीय है। अपने स्वार्थ के लिए हिन्दुओं के अराध्य पर टिप्पणी से सभी लोग आक्रोशित हैं। यह मुस्लिम हिन्दू भाईचारा को खत्म करने की साजिश भी दिखाई दे रही है। उन्होंने मामले में कांग्रेस नेत्री पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा तत्काल दर्ज करने की मांग की। वहीं कहा कि ऐसे लोगों को इस देश में रहने का अधिकार भी नहीं है असैर ऐसे लोगों का यहां से पलायन होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *