
आजमगढ़: सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के परिप्रेक्ष्य में जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क रहकर सक्रियता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर कानून, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।
*3. संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग:-*
सभी थानों व इकाइयों को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग एवं फ्रिस्किंग की जाए। लावारिस वस्तुओं जैसे बैग, वाहन आदि की भी विधिवत जांच सुनिश्चित की जाए।
*4. डॉग स्क्वायड एवं बीडीएस टीम को किया गया भ्रमणशीलः-*
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते (BDS) को लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
*5. धार्मिक स्थलों एवं घाटों पर विशेष निगरानीः-*
शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
*6. जनता से अपील:-*
पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तत्काल पुलिस को दें तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आज दिनांक 10.11.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता एवं सक्रियता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लावारिस वस्तुओं जैसे बैग या वाहन की जांच के लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते (BDS) को लगातार भ्रमणशील रहकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, धार्मिक स्थलों, घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा निगरानी बढ़ाने पर बल दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार है। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सहित सम्बन्धित सहायक अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी, डॉग स्क्वायड, बीडीएस टीम एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
