आजमगढ़ में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर, तेज रफ्तार बाइक में हुई थी आमने-सामने की टक्कर, दो का चल रहा है इलाज

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुरियांवा मोड़ के पास बीती रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से तीनों घरों का इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। मृतकों में फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भाटीनपारा निवासी सार्जन सोनकर 35 पुत्र कोमल और राजेश राजभर 36 पुत्र रामसमुझ ग्राम बर्रा, थाना बरदह शामिल हैं। राजेश की पत्नी जिसकी उम्र 30 वर्ष से अधिक बताई जा रही है भी बाइक पर सवार थीं। जो घायल हो गईं। दूसरी बाइक पर सवार पीयूष सोनकर 20 पुत्र दशरथ ग्राम भाटीनपारा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को तत्काल मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सार्जन सोनकर और राजेश राजभर को मृत घोषित कर दिया।

एक युवक की हालत गंभीर
पीयूष सोनकर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *