
आज़मगढ़ (पटवध से बबलू राय) : जनपद के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.पी. राय की दूसरी पुत्री ज्योत्सना राय (उम्र लगभग 35 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों के अनुसार, ज्योत्सना राय की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व विनोद राय, निवासी सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़, के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि 28/29 अक्टूबर की रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर बरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय आज़मगढ़ भेज दिया। मृतका के पिता डॉ. डी.पी. राय जनपद के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं। परिवार में यह खबर मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, ज्योत्सना राय का स्वभाव मिलनसार था और उनकी मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
मृतका पूर्व भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र राय की चचेरी बहन बताई जा रही हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष बरदह ने बताया कि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
