नहर माईनर का तटबंध टूटा, पानी ओवरफ्लो होने से सैकड़ों एकड़ रबी की फसल जलमग्न

Blog
Spread the love
                                           आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील अंतर्गत शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा राजवाहा से निकले माइनर में अत्यधिक पानी ओवर फ्लो होने की वजह से माइनर का तटबंध टूट गया। माइनर सटे खेतों में एक सप्ताह पूर्व बोई गई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल अभी बाहर भी निकली नही थी। बीती रात तटबंध टूट गया जिससे बोई गई फसल डूब गई। बुधवार को गाँव के कुछ लोग अलसुबह बाहर निकले तो देखा कि माइनर का तटबंध टूटा हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम सहित विभागीय अधिकारियों को दी। देखते ही देखते प्रभावित किसानों में अफरातफरी मच गई। प्रभावित किसान मौके पर पहुँचे फसल डूबी देख चक्कर खाने लगे। प्रभावित किसानों में जयशंकर मिश्र 8 बिगहा, राजेश्वरी देवी 8 बिगहा, अशोक 3 बिगहा, अखिलेश पाण्डेय 2 बिगहा, जगदीश 3 बिगहा, इंदू देवी 2 बिगहा, पन्नालाल 4 बिगहा समेत हैं। इसी बीच मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान मनोज यादव ने अवर अभियंता को सूचना दी। अवर  अभियंता ने सूचना पाते ही तत्काल मेंहनगर जिलेदार और मेठ को अवगत कराया। सुचना पाते ही तत्काल पतरौल जितेंद्र यादव ने मौके पर जाकर फाटक  फाटक बंद किया तब जाकर  माइनर का पानी बंद हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से माइनर का तटबंध बांधा गया। खबर लिखे जाने तक बोई गई गेंहू की फसल में पानी भरा हुआ था।

1,,शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा राजवाहा से निकले माइनर में अत्यधिक पानी ओवर फ्लो

2,, बछवल के समीप पानी ओवर फ्लो होने से सैकड़ों एकड़ रबी की फसल जलमग्न

3,, कई किसानों को भारी नुकसान, मची रही अफरा तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *