
दिल्ली में संसद में विपक्षी सांसदों को निलंबित कर बाहर करने के मामले में विपक्ष 22 दिसंबर को एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेगा आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनेवाड़ी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण ने बताया कि 22 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। बार-बार यह सवाल उठाया जा रहा था कि सड़कों पर क्यों नहीं आ रहे हैं। अब इसी मुद्दे को लेकर सभी लोग सड़क पर उतरेंगे। हम यह बताएंगे कि संसद क्या कर रही है और क्या करना चाहिए।