बवाली मोड़ के पास मारपीट कर छिनैती का आरोप, घायल भर्ती, पुलिस की जांच में मामला पुराने विवाद में मारपीट का, छिनैती से इंकार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली के बवाली मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े तीन से चार की संख्या में कुछ लोगों द्वारा एक युवक का सिर ईंट से फोड़ कर उसके पास रखे डेढ़ लाख रुपये व सोने की चेन लूट कर फरार होने का आरोप है। राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि देर शाम को पुलिस ने जांच कर आरोप को गलत बताया। पुलिस के अनुसार घायल ऑटो चालक है और उसका यहां पुराना विवाद था। बता दें कि सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव निवासी राधेश्याम (32 वर्ष) रविवार को दिन में डेढ़ लाख रुपये लेकर किसी काम से शहर कोतवाली के रोडवेज क्षेत्र में आया था। वह बवाली मोड़ पर ही पहुंचा था कि तीन से चार की संख्या में बदमाशों ने हाथ दिखाकर उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाता कि इसके पहले ही एक युवक ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद उसके पास रखे डेढ़ लाख रुपये व गले की सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया। शशिमौली पांडेय एसएचओ शहर कोतवाली ने बताया कि ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है। न तो थाने पर कोई सूचना दी गई है, न ही यूपी 112 पर ही कोई सूचना आई है। ऐसी बात है तो तत्काल अस्पताल भेज कर पीड़ित से संपर्क कर पता लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *