पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड विनियमन लेवल 3 मॉेक ड्रील के अनुसार वर्ष में एक बार मॉेक ड्रील किया जाना आवश्यक है। तद्नुसार गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के स्टोन संख्या 230 पर स्थित सीएनजी स्टेशन पर आपसी सहयोग और जिला प्रशासन के समन्वय से टोरेंट गैस द्वारा लेवल 3 मॉेक ड्रील का आयोजन किया गया। ड्रील शुरू करने के दौरान एसएस ट्यूबिंग से रिसाव देखा गया। ट्यूबिंग को सुधारते समय बड़ा रिसाव हुआ और कसने के दौरान चिंगारी उत्पन्न हुई जिससे एलसीवी में भीषण आग लग गई। भीषण आग के कारण नियंत्रण जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आजमगढ़ से आपदा विशेषज्ञ डा0 चन्दन कुमार को सौंप दिया गया, डा0 चन्दन कुमार ने तुरन्त मदद के लिए अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को बुलाया। फायर ब्रिगेड तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और गेल फायर टेंडर और आईओएजीपीएल टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। मॉेक ड्रील कार्यक्रम के आयोजन में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) आजाद भगत सिंह, अग्निशमन अधिकारी नीरज कुमार, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से डा0 चन्दन कुमार जीए इंडियन ऑयल अडानी गैस एवं गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहें।