आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में स्काउट्स एंड गाइड्स का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर जारी

Uncategorized

आज़मगढ़, : कोटिला चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर पांच दिनों की अवधि के लिए संचालित किया जा रहा है। यह शिविर विद्यालय परिसर में 10 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सी.ए. मोहम्मद नोमान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूपल पांडेया एवं उप-प्राचार्या श्रीमती रूना खान भी उपस्थित रहीं।

शिविर का संचालन लीडर ऑफ द कोर्स मोहम्मद सादिक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है और इस प्रशिक्षण में उनका साथ दे रहे हैं बेसिक ट्रेनर गोविंदा चौहान और बेसिक ट्रेनर एवं स्काउट यूनिट लीडर आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल मोहम्मद शाहिद। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और टीमवर्क की भावना विकसित करने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ कराई जा रही हैं।

आज शिविर के तीसरे दिन, लीडर ट्रेनर (रोवर) डॉ. शफीउज्ज़मा ने कैंप का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षुओं को उपयोगी सुझाव एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।

शिविर में स्काउट्स और गाइड्स के प्रशिक्षण हेतु दैनिक गतिविधियों में झंडी की विधि, गाँठें एवं बंधन, प्राथमिक उपचार, टोली पद्धति, खेल, गीत, अनुशासन ड्रिल, सेवा कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

इस अवसर पर अजेंद्र राय, संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन एवं सचिव आज़मगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सी.ए. मोहम्मद नोमान,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपल पांडेया,उप प्रधानाचार्या श्रीमती रूना खान, गाइड यूनिट लीडर ऊज़्मा खान, तथा कब यूनिट लीडर मोहम्मद जाहिद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *