
आजमगढ़ में दो जगहों पर उचक्कों, लुटेरों समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घटना में तीन अपराधियों के पैर में गोली लगी है। कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के विरुद्ध जनपद गाजीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, रायबरेली, आगरा , आजमगढ़ सहित कई अन्य जनपदों में लूट, चोरी, छिनैती ठगी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों इनके द्वारा ही जनपद आजमगढ़ में भी छिनैती की घटना कारित की गयी थी।
पहली कार्रवाई में थाना कोतवाली पुलिस टीम को अपराधियों से मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय ठग चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई, जिनमें से एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। वंशी बाजार उकरौडा–ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में विकास कुमार शाह, पुत्र स्व. उपेन्द्र शाह, निवासी नवाकोठी, थाना नवाकोठी, जनपद बेगूसराय (बिहार), उम्र 28 वर्ष घायल हुआ। वहीं इन्दल पुत्र स्व. राजेन्द्र दास, निवासी एकनिया, थाना मांसि, जनपद खगड़िया (बिहार), उम्र 26 वर्ष गिरफ्तार किया गया। 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल अपाची बरामद हुआ। विकास कुमार शाह के विरुद्ध 05 अभियोग जनपद गाजीपुर, रायबरेली, कुशीनगर व आजमगढ़ में पंजीकृत है। दूसरी कार्रवाई में रानी की सराय थाना के ग्राम मझगांव कट से लगभग 20 मीटर आजमगढ़ की ओर हाईवे पर थाना पुलिस टीम एवं अपराधियों के मध्य मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो अन्तर्जनपदीय अपराधी गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुए।
विक्की कुमार, पुत्र सूरज शाह, निवासी मुरकीपुर कोठी (गोगारी), थाना खगरीया, जनपद खगरीया (बिहार), उम्र 33 वर्ष, रितेश सोनकर, पुत्र झिनक सोनकर, निवासी रानी की सराय, जनपद आजमगढ़, उम्र 42 वर्ष पकड़े गए। दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी, जिन्हें उपचार हेतु पीएचसी रानी की सराय से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। 01 देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल, बाइक, ₹750 नगद बरामद हुआ। विक्की कुमार के विरुद्ध 03 अभियोग जनपद महराजगंज, कुशीनगर व आगरा में पंजीकृत है।
