
आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और समझा बूझाकर किसी तरह से जाम खाली कराया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र परीक्षा देकर अपने घर आ रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान लगभग 3 घंटे जाम की स्थिति बनी रही।
परीक्षा देकर लौटते समय हुआ हादसा
मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बासुपुर मधुपरा गांव निवासी आंचल यादव 14 पुत्री योगेंद्र यादव कक्षा 9 की छात्रा थी। ग्राम समाज इंटर कॉलेज जिगनी से साइंस का अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर अपनी सहेलियों के साथ सायकिल से घर आ रही थी। कालेज के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास पल्हना बाजार से मेंहनगर की तरफ आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने सायकिल सवार छात्रा को पीछे से धक्का मार दी। जिससे सायकिल सवार छात्रा सड़क पर गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने किसी तरह से ट्रक को रोका और छात्रा को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने पीजीआई के लिए रेफर कर दिया पीजीआई पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब परिजनों और आसपास के लोगों को हुई तो सड़क जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृतक छात्रा के माता-पिता दिव्यांग है ऐसे में ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
