समारोहपूर्वक मना एलेन सौली के शोरूम की दूसरी वर्षंगाठ, कीफायती दाम में शानदार गुणवत्ता ऐलन सौली की पहचान : सुदीप्तो चटजी, 21 नवबंर तक चलेगा एक्सक्लूसिव ऐनिवर्सरी ऑफर, उठाये लाभ : प्रो. अविनाश-विकास

Uncategorized

आजमगढ़। देश की सुप्रसिद्ध कंपनी ऐलन सौली ने शहर के रैदोपुर स्थित आजमगढ़ के शोरूम की दूसरी वर्षगांठ का जश्न समारोहपूर्वक मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, कंपनी के इंडिया हेड सुदीप्तो चटर्जी, युगल किशोर जालान आदि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके बाद डीआईजी सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और समारोह की भव्यता को बढ़ाया।

मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने कहाकि महानगरों की तर्ज पर ऐलन सौली का शोरूम आजमगढ़वासियों के उम्मीदों पर खरा उतर रहा है, जो कि जनपदवासियों के लिए सुखद है। 
इस मौके पर ऐलन सौली के इंडिया हेड सुदीप्तो चटर्जी ने कहा कि ऐलन सौली के उत्पाद उच्च गुणवत्ता के लिए प्रख्यात है। कीफायती दाम में शानदार गुणवत्ता आजमगढ़, एक से बढ़कर एक स्टाक के संयोजन के दम पर हम दूसरी वर्षगांठ को पूर्ण किये हैं, कंपनी इस उपलब्धि को पूरे सप्ताह तक मनाने का निर्णय स्वागत येग्य है। कंपनी द्वारा आगामी 21 नवबंर तक एक्सक्लूसिव ऐनिवर्सरी ऑफर चलाया जा रहा, जिसमे एक हजार की खरीद पर पांच सौ की छूट, पांच हजार की खरीदारी पर दो हजार की छूट मिलेगी। साथ ही इसके अलावा भी अन्य खरीदारियों पर टी-शर्ट, बैग, ट्राली आदि गिफ्ट में दिया जाएगा। 
आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रोपराइटर अविनाश जालान व विकास जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहाकि आजमगढ़ की जनता ऐलन सौली के दूसरे एक्सक्लूसिव ऐनिवर्सरी आफर का भरपूर लाभ उठाते हुए हर तरह के पंसदीदा कपड़ों की खरीदारी कर आकर्षक छूट का लाभ उठाए। 
इस अवसर पर अश्विन, राकेश सिंह, सौरभ दत्ता, विशाल, विकास, शाखा मैनेजर इन्द्रेश कुमार आदि सहित भारी संख्या में ग्राहकों की मौजूदगी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *