
क्लास रूम में जाकर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं से पढ़ाई-लिखाई एवं मिड डे मील के संबंध में जिलाधिकारी ने ली जानकारी, जिलाधिकारी ने मिड डे मिल में बनने वाले चावल की गुणवत्ता को भी देखा
आजमगढ़ – जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार कंपोजिट विद्यालय स्टेशन रोड एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाफ़रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्लास रूम में जाकर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं से पढ़ाई-लिखाई एवं मिड डे मील के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने किचन में जाकर मिड डे मिल में बनने वाले चावल की गुणवत्ता को भी देखा।
छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मिड डे मील की गुणवत्ता अच्छी है तथा उन्हें मीनू के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाने के लिए दिया जाता है। छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सप्ताह में प्रत्येक दिन बदल बदल कर खाना, फल एवं दूध आदि दिया जाता है।
