आजमगढ़ शहर के लाल डिग्गी बांध के किनारे स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर सोमवार को माघ के संकष्ठी चौथ के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। हालांकि विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से भगवान गणेश के अभिषेक और महा आरती से शुरू हुई। इसके बाद दिन भर श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन के लिए तांता लगा रहा। इस दौरान सभी के लिए प्रसाद की भी अलग से व्यवस्था की गई थी। देर शाम तक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। शाम तक हजारों लोगों ने दर्शन पूजन कर लिया था। लोगों के भारी संख्या में आने का क्रम जारी था। भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को संभालने के लिए भारी संख्या में महिला जवानों समेत पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही भगवान गणेश की पूजा के लिए महिलाओं ने पूरा दिन व्रत रखा और शाम को घर पर भगवान गणेश को गाजर, शकरकंद, काले तिल के, मोती चूर के लड्डू के साथ मोदक का चढ़ावा चढ़ाया। अपने पुत्र व परिवार के मंगल कामना किया रात में चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देकर ही जल ग्रहण कीं और फलाहार कीं।
शहर के लालडिग्गी के किनारे स्थित बड़ा गणेश मंदिर में कार्यक्रम
सोमवार को संकष्ठी चौथ के पूजन अर्चन के लिए उमड़ी भीड़
घर पर महिलाओं ने किया पूजन अर्चन, बड़ा गणेश मंदिर में किया दर्शन पूजन