




आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में राजघाट स्थित श्मशान घाट पर आए व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। वह जहानागंज थाना के बरहतील जगदीशपुर का निवासी था। 45 वर्षीय बालचंद राजभर था। गांव निवासी गोलू की महाराष्ट्र में मौत हुई थी। शव आने पर परिवार के लोग राज घाट आए थे।