DG CBCID/अभियोजन ने अभियोजन कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, कहा- पॉक्सो व SCST एक्ट में मामलों में शीघ्र सजा के लिए उठाएं प्रभावी कदम

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : अभियोजन कार्यालय में पुलिस महानिदेशक अभियोजन/सी0बी0सी0आई0डी0 दीपेश जुनेजा ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अभियोजन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला एवं बालकों से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु एवं अपराधियों को सजा दिलाने हेतु शासन एवं मुख्यमन्त्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। कहा कि मुख्यमन्त्री की प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके कल्याण की योजनाएं शामिल है। पॉक्सो एवं एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के मामलों में पीड़ितों को मिलने वाली सहयोग राशियों के त्वरित भुगतान हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय। जनपद आजमगढ़ में सहयोग राशि का भुगतान संतुष्टि जनक रहा है। पॉक्सो के मामलों में सजा का प्रतिशत बढ़ाने एवं रिहा हुए मामलों में अपील प्रस्तावित करने का निर्देश दिया गया। शासन की मंशा के अनुरूप थानों पर रखे गये वाहनों के निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के क्रम में जनपद आजमगढ़ में किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की गयी। पुलिस महानिदेशक अभियोजन दीपेश जुनेजा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द मुकदमों का निस्तारण कराया जाए तथा दोषियों को सजा दिलाने में प्रभावी पैरवी की जाए। पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट जैसे मामलों में पीड़ितों को शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध करने की व्यवस्था हो तथा सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे इस कानून के महत्व को आम आदमी समझ सके। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ जहांपर भारत के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे वहां पर भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम नए कानून के प्रचार प्रसार की व्यवस्था करें, जिससे लोग नए कानून के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। पुलिस महानिदेशक अभियोजन द्वारा द्वारा सदर मालखाना एवं वीडियों कान्फ्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देशों के साथ पुराने माल मुकदमा के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने निर्देश दिए गए। पुलिस महानिदेशक अभियोजन के निरीक्षण दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, अपर निदेशक अभियोजन भानु प्रताप पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन रामसजीवन वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *