सर्वोदय पब्लिक स्कूल में आयुष ने 12वीं व अंकित यादव ने 10वीं, रिजल्ट आते ही झूमे बच्चे, 100 फिसदी रहा परिणाम

Blog
Spread the love

Azamgarh : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद दिल्ली ने कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया ।
जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ के 12 वीं कक्षा से मानविकी वर्ग के आयुष कुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94.8% अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त युवराज सिंह ने 91.8% तथा अंकुर वर्मा ने 90.2% मानविकी वर्ग से अंक प्राप्त किया। अल्पना यादव 88.6% एवं कुनाल श्रीवास्तव ने 87% गणित वर्ग से तथा राज कुमार यादव 88% एवं सरगम रस्तोगी ने 86.6% बॉयोलाजी वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग से रिति यादव 87.2% तथा प्रिया गुप्ता ने 86.6% अंक प्राप्त किया। साथ ही साथ 10 वीं कक्षा से अंकित यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 95.2% अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त सौरभ राव 94.2% वंशिका राव 93.6%, अक्क्षत बरनवाल 93.2%, अदिती ने 92.6% अंक प्राप्त किया

ज्ञात हो कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल सम्पूर्ण रिजल्ट उत्कृष्ट व शत् प्रतिशत रहा ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। amga

विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रर्दशन पर विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की संबोधन में कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *