
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले की जांच के लिए जीयनपुर थाने के प्रभारी को निर्देश दिया है।
कहा सुनी के बाद बढ़ा विवाद
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना के खालिसपुर निवासी निर्मला और नाजिया के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में भिड़ गईं। इस दौरान धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों को चोटें भी आईं। महिलाओं के बीच हो रही इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही जीवनपुर थाने के प्रभारी को इस पूरे मामले की जांच के लिए निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले में मारपीट का वीडियो वायरल होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।